Ramanavami, 2019

Ramanavami, 13 April, 2019

Ramanavami at Mahavir Mandir, Patna

 

 

रामनवमी की व्यवस्था पर जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 7 अप्रैल को हुई बैठक

समाचार

 

रामनवमी पर हनुमान मंदिर के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

दैनिक जागरण की रिपोर्ट

पटना। रामनवमी पर पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी। मंदिर के सभी द्वारों एवं ऊपरी तल सहित बाहरी परिसर में भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की पंक्ति महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी। मंदिर से लेकर आर. ब्लॉक तक एवं इसके आस-पास के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में वरीय दंडाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। read more>>

 

रामनवमी पर वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर से जीपीओ होते लगेगी श्रद्धालुओं की लाइन

Bhaskar News Network

Apr 08, 2019, 08:35 AM IST

रामनवमी के माैके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुअाें की लाइन वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर से जीपीअाे गाेलंबर हाेते लगेगी। सुरक्षा काे लेकर न्यू मार्केट स्थित मस्जिद के सामने मुख्य सड़क के उत्तरी फ्लैंक की ओर, जीपीओ गोलंबर, डाकबंगला चौराहे व वीर कुंवर सिंह पार्क में अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनेगा। भीड़ की वीडियाेग्राफी हाेगी। यह निर्णय रविवार काे महावीर मंदिर में विधि-व्यवस्था की तैयारी काे लेकर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर के प्रतिनिधियाें के साथ ही पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि मंदिर के सभी द्वाराें, ऊपरी तल अाैर बाहर भीड़ नियंत्रण अाैर श्रद्धालुओं को लाइन में रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवानाें की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। read more>>>

 

प्रभात खबर, पटना, दिनांक, 09-04-2019 रामनवमी की तैयारी को लेकर एक रिपोर्ट

Naivedyam of Mahavir Mandir